Uttar Pradesh

कार ने सब्जी विक्रेता की बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत

कार ने सब्जी विक्रेता की कार में मारी टक्कर, युवक की मौत

बाइक में कटहल लादकर बेचने जा रहा था युवक हमीरपुर 8 मई (Udaipur Kiran) । गुरुवार को बाइक में कटहल बेचने जा रहे एक सब्जी विक्रेता को अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ था।

जानकारी के अनुसार जरिया थाने के सरीला कस्बा निवासी जाहिर (30) पुत्र सैययददीन मझगवां थाने के कोठा गांव में स्थित बगिया में कटहल के पेड़ों का ठेका लिए हुए था। गुरुवार को वह बाइक में कटहल को लादकर मौदहा सब्जी मंडी बेंचने के लिए जा रहा था। तड़के धनौरी गांव के पास आ रही तेज रफ्तार एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार जाकिर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी रिजवाना, मां रहीमन और भाई शाकिर के अलावा तीन छोटे बच्चों को रोता हुआ छोड़ गया है। बाइक और कार की भिड़त में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाल रामासरे सरोज ने बताया कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top