Maharashtra

रायगढ़ जिले के महाड में शॉर्ट सर्किट से कार जली, तीन यात्री बाल-बाल बचे

मुंबई, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रायगढ़ जिले महाड में मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को सुबह अचानक तकनीकी खराबी के चलते एक कार में आग लग गई। कार में सफर कर रहे तीन लोग तत्काल कार से बाहर सुरक्षित निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझा दिया।

पुलिस के अनुसार कार में सफर कर रहे चेतन ढोबले, मल्हार निकम और हिमांशु तिवारी बुधवार को सुबह करीब छह बजे अलीबाग से मालवन की ओर पर्यटन के लिए जा रहे थे। अचानक महाड में कार में आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही तीनों ने कार को साइड में पार्क किया और सुरक्षित कार से बाहर निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही महाड तहसील पुलिस स्टेशन की टीम और महाड नगर परिषद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझा दिया। महाड तहसील पुलिस स्टेशन की टीम कार में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top