Jammu & Kashmir

कठुआ में चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े कार और स्कूटी चोरी

Thieves are emboldened in Kathua, car and scooty stolen in broad daylight

कठुआ 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कठुआवासी हो जाए सावधान, अब दिनदहाड़े आपकी आंखों के सामने ही आपकी गाड़ियों को चोर उड़ा ले जा रहे हैं और आप देखते ही रह जाओगे, कठुआ शहर में हाईटेक चोरों का गिरोह सक्रिय हो चुका है। बीते तीन दिनों में कठुआ के कालीबाड़ी और शास्त्री नगर क्षेत्र में एक कार और एक स्कूटी दिन दहाड़े चोरी हो गई। और वाहन मालिक देखते रह गए।

पहला मामला कठुआ के कालीबाड़ी क्षेत्र का है जहां सरकारी मिडिल स्कूल कालीबाड़ी के समीप एसवी ट्रेड नामक एक दुकान के मालिक ने अपनी कार नंबर जेके08एम-1490 को स्कूल के सामने पार्क किया था। जिसके बाद दुकान मालिक विक्रांत अपने पड़ोसी समीर गुप्ता की दुकान पर किसी काम के लिए गए। इसी बीच चोर दुकान पर आते हैं और उन्होंने दुकान के काउंटर पर रखे एक लैपटॉप और गाड़ी की चाबी को उठा लिया और गाड़ी को लेकर फरार हो गए। इसी बीच कार के मालिक विक्रांत को गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज आई तो उसने पीछा भी किया लेकिन चोर वहां से फरार हो गए। विक्रांत ने बताया कि इस संबंध में 14 अप्रैल को पुलिस स्टेशन कठुआ में शिकायत भी दर्ज करवाई है और 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक गाड़ी का कोई पता नहीं चला है। इसी प्रकार एक दूसरा मामला 13 अप्रैल बैसाखी पर्व वाले दिन का है जहां पर कठुआ के शास्त्री नगर इलाके में एक स्कूटी के मालिक ने अपने घर के बाहर स्कूटी नंबर जेके08के-6323 खड़ी की और घर के अंदर चले गए। कुछ ही मिनट के बाद जब स्कूटी के मालिक घर के बाहर आते हैं तो वहां से स्कूटी गायब होती है। स्कूटी चोरी होने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसमें पाया गया कि दो चोर उनके घर के बाहर आते हैं और एक चोर स्कूटी के ऊपर बैठता है और नकली चाबी से स्कूटी को स्टार्ट करके वहां से फरार हो जाता है। इन दोनों मामलों में कठुआ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज हैं। गौरतलब हो कि अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिनदहाड़े लोगों की आंखों के सामने वाहन लेकर फरार हो रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि शायद कोई नया हाईटेक चोरों का गिरोह कठुआ शहर में सक्रिय हो चुका है जो रोजाना लोगों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को उड़ा ले जा रहे हैं। वही पीड़ितों ने एसपी कठुआ से मांग की है कि चोरों पर कड़ी नजर रखी जाए, हालांकि इस डिजिटल युग में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, यहां तक कि चोरी की वारदातें सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो रही है लेकिन उसके बावजूद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं कई मामलों में कठुआ पुलिस चोरों को पकड़ भी रही है लेकिन उसके बावजूद भी दिन प्रतिदिन कठुआ शहर में चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है जोकि आने वाले दिनों में चिंता का विषय है

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top