
जींद, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सफीदों उपमंडल के गांव मलार में आग लगने से मंगलवार को एक कार व डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मामले की सूचना दमकल को दी गई। सफीदों व पिल्लूखेड़ा से दो दमकल की गाड़ी पहुंची जरूर लेकिन आगे रास्ता ना मिल पाने के कारण वह घटनास्थल पर नहीं जा सकी। वहीं सफीदों, पिल्लूखेड़ा व डायल 112 पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। आग की सूचना पाकर काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणें ने अपने-अपने स्त्रोतों के माध्यम से पानी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया।
इसके अलावा ग्रामीणों ने आग लगे खेत में हैरो चलाई और पेड़ों की टहनियों से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गांव मलार के किसान सतीश सैनी व गांव होशियारपुरा के भूपेंद्र ने गांव मलार में जमीन ठेके पर ली हुई है और उसमें गेहंू की फसल लगाई हुई थी। मंगलवार को भूपेंद्र के ट्रैक्टर के पहिये में कुछ खराबी आ गई। जिसके लिए वह अपनी कार में सफीदों से उसका स्पेयर पार्टस लेकर आया था। उस कार ने गर्मी पकड़ ली और कार में से चिंगारी उठी। उस चिंगारी की वजह से कार में आग लग गई और कार की आग किसान सतीश सैनी के खेत में पहुंच गई। आग ने भयानक रूप ले लिया। आग लगने की खबर पाकर काफी तादाद में किसान मौके पर पहुंच गए।
बता दें कि जहां पर यह आग लगी थी उसके साथ तीन गांवों मलार, बहादुरगढ़ व जयपुर की सीमाएं लगती हैं। किसानों में चिंता गहरा गई कि अगर यह आग आगे बढ़ गई तो तीनों गांवों के खेतों को भारी नुकसान पहुंचेगा। किसानों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर सफीदों व पिल्लूखेड़ा से दमकल की गाड़ी घटनास्थल के आसपास पहुंची तो जरूर लेकिन आग खेत में जाने का रास्ता ना होने के कारण वह मौके पर नहीं पहुंच सकी। दमकल के पहुंचते ना देखकर ग्रामीणों ने अपने प्रयास शुरू किए।
गांव से बाइक व ट्रैक्टरों व अन्य साधनों के माध्यम से पानी मौके पर मंगवाया गया। इसके अलावा ट्रैक्टर के माध्यम से हैरा चलवा कर, मिट्टी डालकर व पेड़ों के टहनियों के माध्यम से आग पर काबू करने के प्रयास किए गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण आग पर काबू पाने में सफल हो गए। जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक किसान सतीश सैनी की डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल व किसान भूपेंद्र की कार जलकर राख हो गई। इससे पूर्व गांव सिल्लाखेड़ी में किसान बिजेंद्र लठवाल की पौना एकड़ गेहूं की फसल जल गई। पीडि़त किसानों ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
