Bihar

एनसीसी मेजर के रूप में पदोन्नत हुए कैप्टन गौतम,कैडेट्स ने जताया हर्ष 

कैप्टन गौतम

सहरसा, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

17 बिहार बटालियन एनसीसी मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एएन ओ सह बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सिण्डिकेट सदस्य एवं मधेपुरा कालेज मधेपुरा के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष कैप्टन गौतम कुमार को एनसीसी निदेशालय ने अब मेजर के रूप में पदौन्नत कर दिया है।

एनसीसी के सहायक निदेशक ब्रिगेडियर ललन कुमार झा द्वारा पदौन्नत से संबंधित निर्गत पत्र में कैप्टन गौतम कुमार को 18 जुलाई 2024 से मेजर के रूप में पदौन्नत किया गया है।बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत एम एल टी कालेज, सहरसा में एनसीसी कैडेट के रूप में देश भक्ति का संकल्प लेने वाले गौतम कुमार अब मेजर के पद पर आसीन होकर देशभक्ति का अलख जगाएंगे।ज्ञात हो कि जुलाई 2010 से 09अक्टूबर 2010 तक महाराष्ट्र के कामटी स्थित आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग एवं पासिंग परेड में भाग लेने के बाद गौतम कुमार एनसीसी में लेफ्टिनेंट बनाये गये।जबकि वर्ष 2008 में उन्हें मधेपुरा कालेज मधेपुरा के एनसीसी का केयर टेकर बनाया गया था।

01 जून 2018 से 30 जून 2018 तक आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेने के उपरांत लेफ्टिनेंट गौतम कुमार को निदेशालय की ओर से कैप्टन के पद पर पदौन्नत किया गया।बाद में बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के तत्कालीन कुलपति प्रो. डा. आर के पी रमण, 17 बिहार बटालियन सहरसा के तत्कालीन कमाडिंग आफिसर एवं मधेपुरा कालेज मधेपुरा के तत्कालीन प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार ने महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें संयुक्त रूप से रैंक लगाया।वर्ष 2017 में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर एवं प्रधानमंत्री रैली में बिहार- झारखंड एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने वाले कैप्टन गौतम कुमार को भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के तीनों सेना अध्यक्षों के साथ एनसीसी निदेशालय की ओर से आयोजित टी- पार्टी में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

वर्ष 2023 में 6 मार्च से 25 मार्च तक महाराष्ट के काम्टी स्थित आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में रिफ्रेसर कोर्स ट्रेनिंग करने के बाद एनसीसी निदेशालय की ओर से कैप्टन गौतम कुमार को मेजर के रूप में पदौन्नत करते हुए नई जबावदेही सौंपी गयी है।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top