![हिंदू कालेज मुरादाबाद में एनसीसी कैप्टन डॉ. राजीव चौहान हिंदू कालेज मुरादाबाद में एनसीसी कैप्टन डॉ. राजीव चौहान](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/31bf463c9e921ea5b58515a5fb5bcf8e_44226800.jpg)
मुरादाबाद, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिंदू कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ राजीव चौहान को डायरेक्टर जनरल एनसीसी नई दिल्ली द्वारा रविवार को डीजी एनसीसी प्रशंसा एवं मेडल 2024 से सम्मानित किया गया। डॉ राजीव को उत्तर प्रदेश के कटिजेंट कमांडर के द्वारा यह सम्मान प्राप्त हुआ।
सम्मानित होने के बाद डॉ राजीव चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट से दो एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर एक महिला व एक पुरुष का चयन किया गया था इस अवार्ड के लिए मेरा चयन होना गर्व का विषय है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)