CRIME

अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में स्कैप के साथ तीन आरोपित ग‍िरफ्तार   

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और कबाड़ परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज गुरुवार को डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर सालासार शनि मंदिर चौक और गेरवानी मुख्य मार्ग पर तीन ट्रकों को अवैध कबाड़ परिवहन करते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपि‍तोंं में धर्मेंद्र कुमार निवासी औरंगाबाद, बिहार, फिरोज खान निवासी जशपुर, छत्तीसगढ़, संजय पांडे निवासी सरगुजा, छत्तीसगढ़ है।

पुलिस कार्रवाई के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल 7799 से 10.50 टन कबाड़ जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 15 हजार आंकी गई। वहीं, सीजी 14 एमएफ 0223 में 8.290 टन कबाड़ मिला, जिसकी कीमत 2 लाख 48 हजार बताई गई। तीसरे ट्रक सीजी 15 एसी 9986 में 16.610 टन कबाड़ पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 98 हजार 300 रुपये है। तीनों ट्रकों के चालकों से लोड कबाड़ के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपित वाहन चालक पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की तथा पृथक से प्रतिबंधक कार्रवाई किया गया है । तीनों वाहनों से जब्‍त करीब 35.4 टन स्कैप, कीमती 10.61 लाख को मय वाहन थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top