जयपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में ह्यूमन राइट्स से जुड़े विषयों पर पुलिस ऑफिसर्स का दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम शुक्रवार से राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में आरम्भ होगा। प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के लिए इस विशेष क्षमता संवर्धन कार्यक्रम में शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग सत्रों में मानवाधिकारों से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर विषय विशेषज्ञ अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। इस प्रोग्राम में राजस्थान पुलिस के आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के 40 पुलिस अधिकारी भाग लेंगे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सिविल राइट्स एवं एएचटी मालिनी अग्रवाल ने बताया कि इस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का उद्घाटन सत्र शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे से आरम्भ होगा। इसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सेक्रेटरी जनरल भरत लाल मुख्य अतिथि होंगे। पुलिस महानिदेशक राजस्थान (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू भी उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे।
एडीजी अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन पांच विशेष सत्रों का आयोजन होगा। पहले सत्र में नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के सेक्रेटरी जनरल भरत लाल मानवाधिकारों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। दूसरे सत्र में एनएचआरसी में डीजी (इन्वेस्टीगेशन) अजय भटनागर, पीएचआर एक्ट 1993, एनएचआरसी और रोल ऑफ इन्वेस्टिगेशन डिवीजन इन एड्रेसिंग ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन तथा तीसरे सत्र में एनएचआरसी के रजिस्ट्रार (लॉ) जोगिंदर सिंह, पुलिसिंग और सुप्रीम कोर्ट के कैसेज के बारे में ह्यूमन राइट्स कमीशन की गाइडलाइंस पर व्याख्यान देंगे। लंच के बाद चौथे सत्र में एनएचआरसी के पूर्व सदस्य राजीव जैन, मानवाधिकार एवं न्यायशास्त्र (ज्यूरिस्प्रूडेंस) तथा पांचवे सत्र में राज्य मानवाधिकार आयोग, राजस्थान के सदस्य अशोक गुप्ता राजस्थान के संदर्भ में मानवाधिकारों के परिदृश्य के बारे में व्याख्यान देंगे।
कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को तीन सत्रों के बाद समापन एवं वेलिडिक्ट्री सत्र का आयोजन होगा। समापन सत्र के मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू होंगे। इस सत्र में एनएचआरसी में डीजी (इन्वेस्टीगेशन) अजय भटनागर भी मौजूद रहेंगे।
इससे पहले दूसरे दिन के प्रथम सेशन में एनएचआरसी में डीजी (इन्वेस्टीगेशन) अजय भटनागर, ह्यूमन राइट्स एंड एथिकल डिलेमा इन पुलिसिंग, एनएचआरसी के रजिस्ट्रार (लॉ) जोगिंदर सिंह, आयोग में राजस्थान के प्रकरण तथा एडीजी सिविल राइट्स एवं एएचटी मालिनी अग्रवाल, ह्यूमन राइट्स ऑफ वूमन विद स्पेशल एम्फेसिस ऑन डोमेस्टिक वायलेंस पर अपना प्रस्तुतीकरण देंगे।
—————
(Udaipur Kiran)