Madhya Pradesh

प्रशिक्षण के माध्यम से नवांकुर संस्थाओं का होगा क्षमतावर्धन: डॉ. धीरेंद्र कुमार पाण्डेय

नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

– शासन और समाज के मध्य सेतु का कार्य करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य

भोपाल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला भोपाल एवं सीहोर की नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण राज्य कृषि एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में गुरुवार को शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से नवांकुर संस्थाओं का होगा क्षमतावर्धन। नवांकुर योजना परिषद की महत्वपूर्ण योजना हैं जिसके माध्यम से नवांकुर संस्थाओं को निर्धारित मापदंड पर कार्य करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि सभी नवांकुर संस्थाएं अपने – अपने कार्यक्षेत्र में ग्राम विकास के लिये उल्लेखनीय कार्य करें साथ ही पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण, जैविक कृषि जैसे विषयों पर भी उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र में अपनी पहचान विकसित करें। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवांकुर संस्थाओं को प्रशिक्षित कर उनका क्षमता वर्धन करना है। कार्यपालक निदेशक द्वारा सभी नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बेहतर कार्य करने हेतु अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी गई। प्रशिक्षण का प्रारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

प्रारंभ में वरुण आचार्य संभाग समन्वयक भोपाल द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात संभाग प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा ग्राम विकास की संकल्पना पर आवश्यक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कोकिला चतुर्वेदी जिला समन्वयक भोपाल एवं आभार प्रदर्शन पारुल उपाध्याय जिला समन्वयक सीहोर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोपाल एवं सीहोर जिले के जिला, विकासखंड समन्वयक, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top