Haryana

पानीपत में जीटी रोड पर ट्राले में घुसा कैंटर,चालक की मौत

पानीपत, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत में जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में ट्राले में घुसी गाड़ी में फंसकर गाड़ी चालक की मौत हो गई । शनिवार को थाना सेक्टर 29 में दी गई शिकायत में दिलबाग नाथ निवासी तरनतारन पंजाब ने बताया कि वह गाड़ी पर कंडक्टर का काम करता है। उसके साथ गाड़ी पर राजू पुत्र जसवंत सिंह निवासी कलेर जिला अमृतसर पंजाब ड्राइवर की नौकरी करता था। वह तथा गाड़ी चालक राजू ने पुरानी दिल्ली से कपड़ा लोड करके अमृतसर के लिए चले थे। जब वह शुक्रवार को पानीपत बीबीएमबी के सामने फ्लाईओवर पर चढे तो हमारे आगे चल रहा ट्राला अपनी गाड़ी को लापरवाही से चलाता हुआ जा रहा था। उसके चालक ने अपनी गाड़ी के अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके कारण गाड़ी चालाक ने अपनी गाड़ी की बचाने के लिए ब्रेक लगाए लेकिन इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी ट्राला चालक की लापरवाही के कारण उनका कैंटर ट्राला के पिछली साइड में जा घुसा, टक्कर लगने के कारण कैंटर चालक राजू बुरी तरह जख्मी हो गया,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घायल राजू को पानीपत के सिविल अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top