HEADLINES

तवांग में तिब्बत भूकंप पीड़ितों के लिए कैंडल मार्च आयोजित

तवांग (अरुणाचल प्रदेश), 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । तवांग में 7 जनवरी को तिब्बत में आए विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए कैंडल मार्च आयोजित किया गया।

तवांग के विधायक नामग्ये त्सेरिंग की पहल पर यह मार्च गाल्डन नामग्याल ल्हात्से मठ से शुरू होकर ओल्ड मार्केट के मसांग दुंग्यूर मणि तक पहुंचा।

भूकंप में 126 लोगों की जान चली गई, 100 से अधिक घायल हुए और कई बेघर हो गए। इसका प्रभाव नेपाल, भूटान और उत्तर भारत समेत पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किया गया।

इस मार्च में भिक्षु, स्थानीय निवासी, छात्र और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। गाल्डन नामग्याल ल्हात्से मठ के प्रमुख शेडलिंग तुल्कु थुप्तेन तेनदार रिनपोछे ने पीड़ितों की शांति और पुनःस्थापना के लिए प्रार्थना का नेतृत्व किया।

मोन्पा मिमांग त्सोग्पा, ऑल मोन्पा स्टूडेंट्स यूनियन और बाजार समितियों जैसे संगठनों ने सामाजिक समूहों के साथ मिलकर इस आयोजन में भाग लिया।

यह मार्च एकता और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति का प्रतीक बना और जरूरतमंदों की सहायता के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top