Uttar Pradesh

उप्र विधानसभा उप: सपा के सिंबल पर सभी नौ सीटों पर उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

चुनाव को लेकर अखिलेश जारी पोस्ट

लखनऊ, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन (समाजवादी पार्टी और कांग्रेस) के बीच इस चुनाव में एक अलग राजनीति की मिसाल बनने जा रही है। अब कांग्रेस इस चुनाव में बैकफुट पर रहेगी जबकि सभी 9 सीटों पर आगे आ कर सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा। यह खुलासा कई दिनों से गठबंधन में कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर सपा से बात न बनने की सुर्खियों को विराम लगाते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिख कर की है। उनके इस पोस्ट गठबंधन के तहत दो राजनीतिक पार्टियों के बीच किसी उपचुनाव में यह पहला मौका होगा जब एक ही पार्टी के उम्मीदवार या सिंबल पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार न होने की बात अखिलेश ने अपनी पोस्ट में अभी स्पष्ट नहीं की है।

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्या लिखने जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है।

ये देश का संविधान, सौहार्द और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top