Haryana

हरियाणा में सहायक प्रोफेसरों के 2424 पदों के लिए होंगी भर्तियां, 15 तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

चंडीगढ़, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने प्रदेश के कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों के करीब ढाई हजार पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांग लिए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है।

एचपीएससी ने पिछले साल दो अगस्त को यह भर्ती निकाली थी, जिसे बाद में 30 अक्टूबर को पुनर्विज्ञापित करना पड़ा। अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के 20 प्रतिशत आरक्षण के कोटे में भी कोटा लागू होने के कारण एचपीएससी को फिर से युवाओं से आवेदन मांगने पड़े हैं। 10 प्रतिशत कोटा वंचित अनुसूचित जातियों के लिए और 10 प्रतिशत कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा। पात्र युवाओं को आरक्षण की नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए नए सिरे से दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इतना ही नहीं, उन युवाओं को भी आवेदन का मौका दिया गया है जो पिछली बार आवेदन से चूक गए थे।

पिछले साल आवेदन से चूके युवाओं को हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने एक और मौका दिया है। पिछले वर्ष 2424 रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू की जाएगी। जो अभ्यर्थी पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे और इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं, वे एक मार्च से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एचपीएससी ने भर्ती के लिए स्किल टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सब्जेक्ट के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसरों के विभिन्न पदों के लिए 25 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 31 अगस्त तक चलेंगी।

————–

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top