RAJASTHAN

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2016: हिन्दी विषय मुख्य एवं आरक्षित सूची में प्रतिस्थापित अभ्यर्थियों को जमा कराना होगा विस्तृत आवेदन-पत्र

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2016 हिन्दी विषय मुख्य एवं आरक्षित सूची में प्रतिस्थापित अभ्यर्थियों को जमा कराना होगा विस्तृत आवेदन-पत्र

अजमेर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2016 के अन्तर्गत हिन्दी विषय के पदों की मुख्य सूची व आरक्षित सूची शामिल तथा पिकअप किए गए अभ्यर्थियों को 14 अक्टूबर 2024 तक नवीनतम विस्तृत आवेदन-पत्र मय वांछित दस्तावेज के आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा कराने होंगे।

आयोग सचिव ने बताया कि 25 सितंबर विरुद्ध 86 अभ्यर्थियों को आरक्षित सूची से मुख्य सूची में प्रतिस्थापित किया गया है। इसके साथ ही कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध पिकअप किए गए 118 अभ्यर्थियों तथा वर्ग संशोधन किए जाने के फलस्वरूप मुख्य सूची में पुनः प्रतिस्थापित 2 अभ्यर्थियों एवं आरक्षित सूची में अस्थाई रूप से प्रतिस्थापित, संशोधित 8 अभ्यर्थियों के परिणामों को भी आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है।

इन परिणामों में सम्मिलित अभ्यर्थियों को अपना नवीनतम विस्तृत आवेदन-पत्र मय अटेस्टेशन फॉर्म (आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है) दो प्रतियों में भरकर एवं शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक दस्तावेज व अन्य समुचित दस्तावेज एक प्रति में निर्धारित समय पर आयोग कार्यालय में व्यक्तिशः या डाक द्वारा 14 अक्टूबर 2024 तक आवश्यक रूप से जमा कराने होंगे, अन्यथा आयोग द्वारा किया गया अस्थाई चयन बिना किसी अन्य सूचना के निरस्त कर दिया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी स्वयं की होगी।

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top