जयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) भर्ती 2022 में न्यायिक बाधा दूर करवाने की मांग को लेकर शनिवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर द्वार से मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक अभ्यर्थियों ने दंडवत यात्रा की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बेरोज़गार नेता हनुमान किसान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी में सफल अभ्यर्थियों का दर्द, हाथ में नौकरी फिर भी बेरोजगार स्लोगन लिखा बैनर हाथों में लेकर विरोध किया।
बेरोजगारों ने 18 दिसंबर को होने वाली कोर्ट सुनवाई में सरकार से न्यायालय में मज़बूत पैरवी और डेपुटेशन कार्मिकों पर कार्रवाई करवाने की गणेश मंदिर में प्रार्थना की। हनुमान किसान का कहना है कि एफएसओ भर्ती 2022 में डेपुटेशन पर लगे कार्मिकों के कारण भर्ती में न्यायिक बाधा उत्पन्न हुई है। जिसकों लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए विभाग को ऐसे कार्मिकों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। लेकिन मिलीभगत होने के कारण चिकित्सा विभाग मुख्यमंत्री के आदेश की भी अनदेखी कर रहा है। इसलिए आज चयनित एफएसओ अभ्यर्थियों के साथ न्याय की आशा से दंडवत लगाते हुए गणेश मंदिर में श्री चरणों में जल्द से जल्द नियुक्ति का मांग पत्र सौंपकर प्रार्थना की है।
—————
(Udaipur Kiran)