पटना, 06 मई (हि।स।)।
राजधानी पटना में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) टीआरई-3 के अभ्यर्थियों ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। वे सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे थे। पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने की चेतावनी दी, लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास के बाहर से हटाने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए।
पुलिस का दावा है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि कई छात्रों को चोट आई है। बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी पिछले चार महीनों से खाली शिक्षक पदों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। उनका दावा है कि उनके अंक कट-ऑफ के बराबर हैं, फिर भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली, जबकि समान अंक वाले अन्य अभ्यर्थियों को शिक्षक पद मिल चुका है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार एक्शन में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री आवास पर लगे सुरक्षा कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये।
दूसरी ओर अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि बीपीएससी ने पारदर्शिता नहीं बरती और मल्टीपल सीटों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया। उनकी मांग है कि बची हुई 87,774 शिक्षक पदों की सीटों के लिए तुरंत पूरक परिणाम घोषित किया जाए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 24 मार्च को अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर हंगामा किया था। उस दिन मंत्री जब अपने आवास पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग पर अड़ गए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को हस्तक्षेप कर मंत्री को सुरक्षित निकालना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
