RAJASTHAN

अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जेंडर के अतिरिक्त प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर

अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जेंडर के अतिरिक्त प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर

-सहायक अभियोजन अधिकारी-गृह विभाग (अभियोजन) प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024

अजमेर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी-गृह विभाग (अभियोजन) प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार 20 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है।

आयोग सचिव ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

आरपीएससी: भंवर सिंह पंवार राजपत्रित अधिकारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद पर भंवर सिंह पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

निर्वाचन अधिकारी जगदीश रामचंदानी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आवेदन अवधि 18 नवम्बर.2024 से 19 नवम्बर 2024 को दोपहर 12:00 बजे तक केवल भंवर सिंह पंवार, उप सचिव का आवेदन-पत्र प्राप्त हुआ जिसे परीक्षण उपरांत वैध पाया गया। किसी अन्य का आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने के फलस्वरूप पंवार को निर्विरोध राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर राजपत्रित अधिकारी संघ का अध्यक्ष घोषित किया गया है।

इस अवसर पर राजपत्रित अधिकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष दयाकर शर्मा, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रवीण मीणा, दिनेश सिंगोदिया, संजय गुप्ता, नमन शर्मा सहित सभी कार्मिकों ने पंवार का माला पहनाकर सम्मान किया।

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top