Jharkhand

रामगढ़ में घर-घर हाजिरी लगा रहे उम्मीदवार

घर-घर आशीर्वाद मांग रहे उम्मीदवार
जेएलकेएम उम्मीदवार पनेश्वर महतो
आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी
कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी

रामगढ़, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भोंपू का शोर बंद हो गया लेकिन अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार अपना पसीना बहाने से चूक नहीं रहे। ना बैंड बाजा, न शोर शराबा लेकिन दरवाजे दरवाजे हाजिरी लगानी बंद नहीं हुई। आजसू, कांग्रेस, जेएलकेएम के उम्मीदवार इस विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताल ठोक रहे हैं। हालांकिए इस विधानसभा से बसपा के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। मंगलवार को सभी उम्मीदवार घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद मांगने में लग रहे।

कांग्रेस उम्मीदवार ममता घर घर जाकर माताओं और बहनों के गले लगा रही हैं लेकिन उपचुनाव में चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी ने सीट जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखने का डंका पीटा था। आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी 20 वर्षों से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने पति चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा किए गए कार्य के दम पर चुनाव लड़ रही हैं। जेएलकेएमके उम्मीदवार पनेश्वर महतो रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र चुनाव को पहले ही काफी दिलचस्प बना चुके हैं। वह भी मंगलवार को घर-घर पहुंचे, जहां उनका जनता ने स्वागत किया। इस दौरान वह खुद को झारखंडी माटी की आवाज बता रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top