Uttar Pradesh

69 हजार शिक्षक भर्ती: बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन 

शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

सुलतानपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । उनहत्तर हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी शनिवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाक़ात कराई। इसके बाद अभ्यर्थियों को एक गार्डन धरना स्थल भेज दिया।

अमरेंद्र पटेल के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने महानिदेशक को अपनी मांग सम्बंधित ज्ञापन सौंपा और सर्वोच्च अदालत में चल रही सुनवाई के सम्बंध में अवगत कराया। ज्ञापन लेने के बाद महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने अभ्यर्थियों को पहले तो गोलमोल जवाब दिया। फिर कहा कि आगामी 11 फरवरी काे विभाग अपनी तरफ़ से मामले को जल्द सुनवाई कराने का न्यायालय से निवेदन करेगा।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र अमरेंद्र पटेल ने कहा वह पिछले चार साल से दर-दर की ठोकर खा रहे हैं, जबकि सभी न्यायिक स्तर से उन्हें जीत मिली हैं। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट और हाईकोर्ट का ऑर्डर, सभी हमारे पक्ष में हैं। लेकिन फिर भी हमारे साथ अन्याय किया जा रहा और हमें हमारे पदों पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है।

उनका कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया था। यह मामला हाईकोर्ट में गया। इस पर लखनऊ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया और सरकार को तीन महीने के अंदर फैसले का पालन किए जाने का आदेश दिया। लेकिन सरकार की लापरवाही की वजह से अभी तक फैसले का पालन नहीं हो सका और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार अपना पक्ष रखने में देरी कर रही है, जिसकी वजह से मामला लटकता चला जा रहा है।

पटेल ने कहा की आंदोलन के माध्यम से हम सरकार से यही मांग कर रहे हैं कि वह सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई कराये और मामले को निस्तारित करें। जिससे हम सभी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सके।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top