Uttar Pradesh

पुलिस भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया अभ्यर्थी

प्रतीकात्मक चित्र

रायबरेली,23अगस्त (Udaipur Kiran) ।पुलिस भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कर रहे अभ्यर्थी को पकड़ा गया है।पुलिस ने हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।रायबरेली नहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस भर्ती परीक्षा आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में चल रही थी। परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था। इसी बीच केंद्र के अंदर मौजूद कर्मचारियों की नजर परीक्षार्थी पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ और ध्यान दिया गया तो पता चला कि अभ्यर्थी किसी डिवाइस का इस्तेमाल परीक्षा में कर रहा है।पुख्ता जानकारी होने पर कक्ष निरीक्षक ने प्रभारी को जानकारी दी,जिससे केंद्र में हड़कंप मच गया।जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया अभ्यर्थी औरैया जनपद का है।हालांकि अभ्यर्थी के कक्ष के भीतर डिवाइस ले जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वह अंदर कैसे पहुंच गया।पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और जांच की जा रही है।मामले को लेकर अभी तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने अभी तक मीडिया को कोई बयान जारी नहीं किया है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top