West Bengal

एसएसकेएम अस्पताल में कैंसर केयर हब का तेजी से हो रहा है निर्माण

कैंसर केयर

कोलकाता, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में कैंसर केयर हब का तेजी से निर्माण जारी है।

विशेष सूत्रों के अनुसार, इमरजेंसी विभाग के पास स्थित इस विभाग में मुंबई टाटा कैंसर अस्पताल के सहयोग से मरीजों का इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पूर्वी भारत में यह मात्र सरकारी अस्पताल होगा, जहां एक ही छत के नीचे सभी तरह के कैंसर का निःशुल्क इलाज होगा।

कैंसर केयर हब के 10 मंजिली इमारत का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। फिलहाल चौथे तल तक निर्माण हो चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अस्पताल को आगामी 25 दिसंबर 2025 को इसे खोलने का लक्ष्य है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यभर के स्पोक एवं हब मॉडल पर अन्य कैंसर अस्पताल भी तैयार किये जायेंगे, जहां से कैंसर रोगियों को एसएसके स्थित कैंसर हब में रेफर किया जाएगा। पीजी के कैंसर केयर में बेहतर व उन्नत चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस अस्पताल के लिए करोड़ों रुपये की मशीनें सहित अन्य उपकरण खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top