टावा, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ़्रीलैंड ने सोमवार को यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है कि वो अब कनाडा के लिए सर्वोत्तम मार्ग को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एकमत नहीं हैं। फ्रीलैंड, जो देश की वित्त मंत्री भी हैं, ने संसद में गिरावट पर आर्थिक अपडेट पेश करने से कुछ घंटे पहले ही पद छोड़ दिया।
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ट्रूडो को लिखे एक पत्र में कहा, पिछले कई हफ्तों से, आप और मैं कनाडा के लिए आगे बढ़ने के सर्वोत्तम रास्ते को लेकर असमंजस में हैं। शुक्रवार को, आपने मुझसे कहा कि आप अब मुझे अपने वित्त मंत्री के रूप में काम नहीं कराना चाहते हैं और मुझे कैबिनेट में एक और पद की पेशकश की। विचार करने पर मैंने निष्कर्ष निकाला कि मेरे लिए कैबिनेट से इस्तीफा देना ही एकमात्र ईमानदार और व्यवहार्य रास्ता है।
अपने पत्र में फ्रीलैंड ने आगे लिखा, प्रभावी होने के लिए एक मंत्री को प्रधानमंत्री की ओर से और अपने पूर्ण विश्वास के साथ बोलना चाहिए। अपना निर्णय लेते समय, आपने स्पष्ट कर दिया कि अब आपका विश्वास मुझपर अटूट नहीं है, जिसके साथ आने वाला अधिकार भी मेरे पास नहीं रहा। ऐसे में पिछले कुछ हफ्तों से आप और मैं कनाडा के लिए आगे बढ़ने के सर्वोत्तम मार्ग को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रीलैंड और जस्टिन ट्रूडो अस्थायी कर छूट और अन्य खर्च उपायों के सरकारी प्रस्ताव पर भिड़ गए थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट में कनाडाई आवास मंत्री सीन फ्रेजर कैबिनेट से इस्तीफा की बात सामने आई तो फ्रीलैंड ने भी इस्तीफा दे दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय