कानपुर,22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । योगी सरकार दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और अन्य अन्य लाभ देने के लिए अति गंभीर है। जनपद के सभी विकास खंडों में कैंप लगाने और उनका यूडीआईडी कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने दी।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को विभागीय योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक विकासखंड में मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएगे। कैम्प में दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे बच्चों के पंजीकरण सहित आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्टॉल लगाए जाएगें। ग्राम विकास योजना का एक स्टॉल स्वयं सहायता समूह का लगेगा। जन्म प्रमाण पत्र बनाने का एक स्टाल, निवास एवं आय प्रमाण पत्र का एक स्टॉल स्थापित किया जाएगा।
इस कैंप में चिकित्सा विभाग की पूरी टीम उपस्थित रहेगी। बच्चों को लाने और ले जाने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक दिव्यांग बच्चों को उनकी सुविधा के अनुसार समस्त योजनाओं से लाभान्वित करना है। योजना के तहत सरसौल विकास खंड में 29 नवम्बर को कैम्प आयोजित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल