Uttrakhand

समूहों को ऋण वितरण के लिए बैंकों में लगेंगे शिविर

 (Udaipur Kiran) ।

गोपेश्वर, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी चमोली नंदन कुमार ने जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों को योजना का लाभ पहुंचाने एवं समूहों की आजीविका संवर्धन गतिविधियों के लिए बैंक शाखाओं में 23 से 26 दिसम्बर तक ऋण वितरण शिविर लगाने के निर्देश जारी किए है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि ऋण वितरण स्वीकृत सीसीएल कैंपों के पश्चात जिस बैंक शाखा में 10 से अधिक स्वयं सहायता समूह के ऋण आवेदन लंबित है, उन सभी बैंक शाखाओं में 27, 30 और 31 दिसम्बर को भी सीसीएल वितरण करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बैंक शाखावार ऋण वितरण शिविर के लिए योजना का प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि समूहों को योजना का समुचित लाभ मिल सके। उन्होने ऋण वितरण के लिए खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्धारित रोस्टर के अनुसार ऋण वितरण शिविरों के सफल संपादन के लिए क्षेत्रीय अधिकारी को नामित करने एवं ऋण वितरण शिविर की प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top