Madhya Pradesh

सिलिकोसिस पीड़ितों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाए जाएं शिविरः संभागायुक्त

सिलिकोसिस पीड़ितों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाए जाएं शिविरः संभागायुक्त

– संभागायुक्त दीपक सिंह ने झाबुआ, धार और अलीराजपुर जिले के कलेक्टर्स की बैठक ली

इन्दौर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह ने सोमवार को धार, झाबुआ और अलीराजपुर जिला कलेक्टर के साथ वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेते हुए सिलिकोसिस पीड़ित श्रमिकों के राहत एवं पुनर्वास, उपचार, क्षतिपूर्ति के संबंध में समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा, कलेक्टर झाबुआ नेहा मीणा एवं कलेक्टर अलीराजपुर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर सहित श्रम विभाग से संचालक नमिता तिवारी, संयुक्त संचालक अम्रिता टैगोर सहित स्वास्थ्य एवं श्रम विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सिलिकोसिस पीड़ितों के स्वास्थ्य जांच हेतु नियमित रूप से स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हो। पीड़ितों के आयुष्मान भारत योजना कार्ड सहित अन्य योजनाओं के लाभ की स्थिति को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सिलिकोसिस प्रभावित परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा और अन्य शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित हो। इसके लिए श्रम विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का अमला नियमित मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सिलिकोसिस प्रभावितों हेतु किये जा रहे प्रयास और कार्यों को प्रत्येक टीएल बैठक में समीक्षा के स्थायी एजेन्डा में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने सिलिकोसिस प्रभावितों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top