
इम्फाल, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों द्वारा मणिपुर के विभिन्न जिलों में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इन अभियानों में सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिल रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि काकचिंग जिले के वाबगई भैंस फार्म इलाके से .303 राइफल (मैगजीन व स्लिंग सहित), बोल्ट एक्शन सिंगल बैरल गन, 9 एमएम पिस्तौल (मैगजीन सहित), एके राइफल की आठ जिंदा गोलियां, .38 की पांच, 9 एमएम की तीन गोलियां, 51 एमएम मोर्टार शेल (कवर सहित), .36 एचई हैंड ग्रेनेड दो (बिना डेटोनेटर), रबर बुलेट दो, टीयर स्मोक शेल दो, स्टन शेल चार, एके राइफल की 12 खाली खोल, एचटीवीटी हैंडसेट दो, बीपी प्लेट नौ, जूते की एक जोड़ी, एक काला हैंड बैग और एक सफेद प्लास्टिक बैग बरामद किया गया।
इम्फाल वेस्ट के लमशांग थाना अंतर्गत खोंगनाओबी नहर रोड (लाइरेनकाबी और संजेनबाम गांवों के बीच) से एके राइफल (मैगजीन सहित), एसएलआर (मैगजीन सहित), 9 एमएम कार्बाइन मशीन गन, संशोधित सिंगल बैरल गन, पिस्तौल (मैगजीन सहित), .36 एचई हैंड ग्रेनेड दो (बिना डेटोनेटर), .380 गोलियों से भरा काला प्लास्टिक बैग, 7.62 एलएमजी की दो खाली मैगजीन, .303 एलएमजी की एक, 7.62 एसएलआर की दो, इंसास राइफल की एक दोषपूर्ण खाली मैगजीन, स्मोक हैंड ग्रेनेड छह (एक दोषपूर्ण), 38 मिमी एंटी-रायट रबर बुलेट कार्ट्रिज पांच, टीयर स्मोक शेल (लॉन्ग रेंज) दो, (शॉर्ट रेंज) तीन, बीपी वेस्ट तीन और हेलमेट पांच बरामद किए गए।
तेंगनौपाल जिले के साइवोम गांव क्षेत्र से देशी 9 एमएम पिस्तौल दो (मैगजीन सहित), 9 एमएम गोलियां चार, आईईडी 10, हैंड ग्रेनेड 8, पोंपी शेल छोटे चार और बड़े चार बरामद किए गए।
इम्फाल ईस्ट जिले के पोरोम्पत थाना अंतर्गत चिंगखई चिंग की पश्चिमी पहाड़ियों से 7.62 एसएलआर राइफल (मैगजीन सहित), 12 बोर एसबीबीएल गन दो, 7.65 एमएम पिस्तौल (मैगजीन सहित), .36 एचई हैंड ग्रेनेड तीन (बिना डेटोनेटर), स्टन शेल दो, टीयर स्मोक चार, .303 की 10 जिंदा गोलियां, 5.56 की दो, 5.56×30 एमएम की 22, डेटोनेटर एक, .32 की तीन, आर्मिंग रिंग एक, 12 बोर का खाली कार्ट्रिज एक, बीपी जैकेट दो, बीपी प्लेट चार और हेलमेट दो बरामद किए गए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
