Uttar Pradesh

विश्व वानिकी दिवस:30 हजार पौधा लगाने का अभियान शुरू,विधायक भी हुए शामिल

विश्व वानिकी दिवस पर पौधा लगाते विधायक

वाराणसी,21 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व वानिकी दिवस पर शुक्रवार को रमना एसटीपी स्थित जल निगम प्लांट के कैंपस में रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल की मौजूदगी में 30 हजार पौधे लगाने के अभियान का आगाज हुआ। आईएफएस रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव व रेंजर दिवाकर दुबे ने मियांवाकी पद्धति से पौधा लगाया।

इस अवसर पर रोहनिया विधायक ने कहा कि मियांवाकी पद्धति से पौधा रोपण कर काशी को हरा भरा एवं स्वस्थ बनाकर प्रदेश में अपना एक उच्च स्तरीय हरीतिमा का स्थान बनाना है। गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने रोपे गए पौधों की सुरक्षा, स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई। आईएफएस रविंद्र कुमार ने मियावाकी पद्धति से पौधा रोपण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अपने-अपने मां के नाम पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वन विभाग के अफसरों के साथ ग्राम प्रधान रमना अमित कुमार, शिशु मंदिर के अध्यापकों और छात्रों ने भी भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top