शिवपुरी, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा शिवपुरी शहर के गांधी पार्क मानस भवन में आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित लगाया गया है। शिविर का निरीक्षण करने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी पहुंचे। मानस भवन में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की भी समीक्षा की।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए उपस्थित कर्मचारियों को आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। ऐसे कर्मचारी जो कार्य में लापरवाही बरत रहे है, जिनका कार्य प्रगति शून्य है, उन कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने शहरी स्तर पर वार्डवार समीक्षा की और कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। शहरी क्षेत्र में लक्ष्य अनुसार समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड से संबंधित आईडी जनरेट करने के निर्देश दिए। प्रत्येक कर्मचारी रोज 10 कार्ड बनाने का लक्ष्य रखे। उन्होंने कहा कि सहरिया हितग्राही और श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को प्राथमिकता दी जाए।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता