सोनभद्र, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में प्लास्टिक फ्री ग्राम पंचायत बनाने की मुहिम की शुरुआत आज विकास खंड घोरावल, करमा, राबर्ट्सगंज, कोन, चतरा एवं नगवा के चयनित 35 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं सफाईकर्मियों के प्रशिक्षण से इसकी शुरुआत जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने किया।
पीआरसी सेंटर में आयोजित प्रशिक्षण में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने सभी ग्राम प्रधान एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि प्रत्येक विकास खंड से 5 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है जिसमें इन गांवों को प्लास्टिक फ्री बनाना है। इसके लिए अभियान को 5 चरणों में बांटा गया है, जो गांव प्लास्टिक फ्री बनाए जाएंगे।उन गांवों को प्राथमिकता के आधार पर जनपद को प्राप्त होने वाले पुरस्कारों में प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना और पंचायत सशक्तीकरण योजना में भी प्लास्टिक द्वारा राजस्व बढ़ाने पर इन पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर चयन कराया जाएगा। कार्यक्रम में आये ग्राम प्रधानों ने आश्वासन दिया कि हम अपने गांव को प्लास्टिक फ्री गांव बनाएंगे। प्लास्टिक फ्री ग्राम पंचायत बनाए जाने के प्रशिक्षण में डीसी अनिल केसरी द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि आज सभी ग्राम में कूड़े के रूप में प्लास्टिक सबसे बिखरा हुआ कूड़ा है। जल, मृदा, और मानव और पशुओं के स्वास्थ्य के कुप्रभाव हम लोगों को अपने गिरफ्त में ले चुका है। प्लास्टिक फ्री ग्राम पंचायत बनाना एक महान कार्य है, जिससे हम ग्राम पंचायत का नाम प्रदेश और देश स्तर पर ऊंचा कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी