CRIME

अवैध ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाया अभियान

अवैध ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाया अभियान

धौलपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग एवं पुलिस की टीमों ने अवैध ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध बीती रात्रि में संयुक्त जांच अभियान चलाया। इस दौरान नियम विरुद्ध निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले करीब एक दर्जन से अधिक ओवर लोड वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस थाना कोतवाली एवं पुलिस चौकी सागरपाड़ा में सीज कर लगभग पांच लाख रुपये जुर्माना आरोपित किया गया। संयुक्त कार्यवाही के दौरान सीज वाहनों में भरी खनन सामग्री के रवन्नों की जांच हेतु खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। संयुक्त कार्यवाही के दौरान परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह, पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश सहित अन्य कार्मिक शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top