


धमतरी, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरुद में राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है।
प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए प्रचार सामग्री से नगर को सजा दिया है। चौक-चौराहे बैनर पोस्टर और राजनीतिक झंडों से पट चुके हैं। चुनाव प्रचार वाहन नगर के गली-मोहल्लों में चौक चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थल तक पहुंच रहे हैं। लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता से मतदान की अपील की जा रही है। चार फरवरी से राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज हो गया है।
कुरुद नगर पंचायत में इंडियन नेशनल कांग्रेस से तपन संजय चंद्राकर, भाजपा से ज्योति भानू चंद्राकर,आम आदमी पार्टी से विनोद सचदेवा और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में योगेश चंद्राकर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।
बीजेपी पार्टी की ज्योति चंद्राकर, कांग्रेस के संजय तपन चंद्राकर दोनों ही नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष रह चुके हैं। दोनों प्रत्याशी नगर विकास के अपने-अपने दावे कर रहे हैं। भाजपा की ज्योति भानू चंद्राकर नगर विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं को आगे बढ़ाना है का नारा देकर जनता के बीच पहुंच रही हैं।
कांग्रेस के संजय तपन चंद्राकर भाईचारा समरसता सर्वांगीण विकास का नारा देकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विनोद सचदेव भी साफ सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त शहर का नारा देकर प्रचार कर रहे हैं। वहीं योगेश चंद्राकर भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरकर कर मुक्त कुरूद अब से जनता का कुरूद का नारा देकर प्रचार कर रहे हैं। कुल 15 वार्डों में दोनों राष्ट्रीय पार्टी पार्षद के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के केवल अध्यक्ष पद प्रत्याशी खड़ा किया है।
इस बार आम आदमी पार्टी अपना भाग्य आजमा रही है। पार्टी के प्रत्याशी विनोद सचदेव ने भी प्रचार प्रसार के लिए अपना बैनर पोस्टर चौक चौराहा में लगा दिया है। चारों प्रत्याशियों को जनता से वोट की अपील करते देखे जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश स्तर के नेतागण भी अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने कुरूद नगर में आ सकते हैं। पार्षद पद के लिए वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी समारू सिंन्हा, थनेश्वर प्रसाद सिंन्हा ,वार्ड क्रमांक 13 से देवेंद्र कुमार ढीमर, ज्ञानचंद सिंन्हा, वार्ड क्रमांक 8 से योगेश चंद्राकर निर्दलीय चुनाव मैदान में प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे हैं। सभी लोगों तक अपना बैनर पोस्टर और पंपलेट लेकर पहुंच रहे हैं. इस समय नगर पंचायत कुरुद में अध्यक्ष और पार्षद पदों के प्रत्याशीगण अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
