-स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत किया गया आयोजन
गुरुग्राम, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम ने बुधवार को खांडसा अनाज मंडी में एक व्यापक सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधि का आयोजन किया। इसका उद्देश्य कचरे के स्रोत पर ही वर्गीकरण को बढ़ावा देना, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करना और डस्टबिन के सही उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा। यह पहल निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग और संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत आयोजित की गई।
नगर निगम द्वारा नियुक्त सिटी सपोर्ट यूनिट, आईसीयूसी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व में सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 विक्रेताओं ने भाग लिया। विशेषज्ञों में डॉ. राकेश भट्ट, डॉ. हेमलता सहल, जितेंद्र खटवालिया, सागर नेहरा, सुरभि राठौर और मोहम्मद आमिर के साथ निगम के 10 वार्ड प्रभारी शामिल थे। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
अभियान के तहत मंडी में जगह-जगह आकर्षक बैनर लगाए गए, जो विक्रेताओं और ग्राहकों को सतत प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। विक्रेताओं को पर्यावरण के अनुकूल बैग का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जबकि ग्राहकों को खरीदारी के दौरान अपने स्वयं के फिर से उपयोग योग्य बैग लाने की याद दिलाई गई। निगम अधिकारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने वाले विक्रेताओं पर जुर्माना लगाने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाने के लिए टीम ने मंडी में एक मार्च का आयोजन किया। इस मार्च में विक्रेता और नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। उन्होंने प्लेकार्ड लेकर और नारे लगाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरुकता फैलाई। इस मार्च ने सतत कचरा प्रबंधन के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया और अभियान के संदेश को मजबूती से फैलाया। यह पहल हरियाणा सरकार के कचरे के स्रोत पर वर्गीकरण, डस्टबिन के सही उपयोग और सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के निर्देशों के अनुरूप है। निगम के इन प्रयासों का उद्देश्य गुरुग्राम के समुदायों के बीच जागरुकता बढ़ाना और सतत प्रथाओं को बढ़ावा देना है। ऐसे अभियान गुरुग्राम को स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए एक आदर्श शहर बनने की दिशा में आगे ले जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा