हरदोई, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया है कि क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष 2025 को ध्यान में रखते हुए जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण और ब्रिकी को लेकर 21 दिसम्बर 2024 से 04 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के लिए टीमें गठित की गई है। इनमें एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर, आबकारी निरीक्षक सदर व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी सदर व संबंधित थानाध्यक्ष, टीम दो में एसडीएम शाहाबाद, आबकारी निरीक्षक शाहाबाद व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद व संबंधित थानाध्यक्ष, टीम तीन में एसडीएम सण्डीला, आबकारी निरीक्षक सण्डीला व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी सण्डीला व संबंधित थानाध्यक्ष, टीम चार में एसडीएम बिलग्राम, आबकारी निरीक्षक बिलग्ररम व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम व संबंधित थानाध्यक्ष तथा टीम पांच में एसडीएम सवायजपुर, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी सवायजपुर व संबंधित थानाध्यक्ष को रखा गया है। उन्होंने अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त माफियाओं व तस्करों की सूची उपलब्ध गठित संयुक्त टीमों को भेजते हुए निर्देश दिये है कि इन लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई करें।
राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर स्थित ढाबों, होटल रिसार्ट में भी चेकिंग की जाए। अवैध एवं मिलावटी शराब बिकने वाले संभावित स्थानों, दूरस्थ एवं जंगल क्षेत्र में संचालित होने वाली शराब की दुकाने के अलावा नगरीय क्षेत्रों में संचालित देशी एवं विदेशी शराब की दुकानों की चेकिंग करें।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना