Assam

पूजा के मौके पर देसी शराब के विरुद्ध अभियान

Lakhimpur: Excise department team draining the illicit country made liquor.

लखीमपुर (असम), 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लखीमपुर जिले के ढकुवाखाना में शारदीय नवरात्र के अवसर पर ढकुवाखाना समजिला देसी शराब के नशे में एक प्रकार से डूब गया है। शिकायतों के बाद सक्रिय हुए ढकुवाखाना आबकारी सर्किल ने अवैध शराब के विरुद्ध जोरदार अभियान चला रहा है।

आबकारी सूत्रों आज बताया है कि अवैध देसी शराब विरोधी अभियान चलाकर बड़ी संख्या में देसी शराब की भट्ठियों को तोड़ दिया गया। ढकुवाखाना सर्किल के नवनियुक्त सर्किल इंस्पेक्टर पराग चेतिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक टीम ने अवैध देशी शराब के विरुद्ध यह अभियान चलाया।

छापामारी के दौरान भाड़ी मात्रा में अवैध सामान जब्त किया गया। घिलामारा थाना अंतर्गत रायदंगिया, भाटी फुकन गांव, लाहिबारी और जालभारी जैसे गांवों में टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान चूलाई से बना लगभग 210 लीटर पाज, लगभग 20 लीटर चुलाई और तीन चुलाई तैयार करने वाला उपकरण बरामद किया गया और बनाए गए शराबों को नष्ट कर दिया गया। आबकारी टीम ने देशी शराब बनाने वाले परिवारों को चेतावनी दी है कि वे भविष्य में इस तरह का काम नहीं करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top