Uttrakhand

दिव्यांगजन लाभार्थियों के लिए विकासखंड खानपुर में हुआ शिविर का आयोजन

शिविर के दौरान

हरिद्वार, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड खानपुर में दिव्यांगजन लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिव्यांगजन अधिकारिता योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ यूडीआईडी कार्ड और विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर का नेतृत्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी ममता जलवाल ने किया। शिविर के दौरान दिव्यांगजन हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सुगम बनाया गया।

सहायक समाज कल्याण अधिकारी ममता जलवाल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और आवश्यक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया,ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इन सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें। शिविर में 10 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड और 6 दिव्यांगजनों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, हरिद्वार से प्रबंधक तनवीर, विकासखंड से सहायक समाज कल्याण अधिकारी अंशुल राठी, जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. सोनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश और ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top