
हिसार, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में गोपुत्र सेना ने चार ऊंटों को लेकर जा रही पिकअप पकड़ी है। इन ऊंटो को नोहर से मेवात के लिए ले जाया जा रहा था। गौपुत्र सेना के जिलाध्यक्ष महिपाल सोनी के अनुसार हमें सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी सप्ताह में दो बार नोहर-भादरा क्षेत्र से ऊंटों को भरकर बालसमंद से हिसार के रास्ते मेवात या उत्तर प्रदेश जाएगी। सूचना के बाद हमने डीएसपी मुख्यालय को सूचना दी लेकिन तब तक ये गाड़ी हिसार से हांसी तरफ चली गई थी। हमने अपनी रोहतक गौरक्षा दल टीम को सूचित कर दिया जिन्होंने पिकअप गाड़ी नंबर यूपी17बीटी—7073 को डायल 112 पीसीआर के सहयोग से रूकवा लिया। ड्राइवर ने बताया कि वह नोहर से दूसरी बार ऊंट भरकर आया है और बागपत ले जा रहा है।गौरक्षा दल जिलाध्यक्ष ने बुधवार को कहा कि यूपी के बागपत निवासी मुस्ताक पुत्र फैयाज को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास कोई परमिट व मेडिकल प्रमाण नहीं मिले। चार ऊंटो के मुहं व घुटने रस्सी से बांध रखें थे। बहु अकबरपुर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित ने गाड़ी कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो ऊंट व दो ऊंटनी गांव मोखरा गौशाला में चारा-पानी व्यवस्था के लिए उतार दिया। इस दौरान विक्रम चौहान, सोनू मिस्त्री, सौरभ नोयल, गौरव सैन, तरसेम, सतीश, सागर, गौरव स्नेक मैन, मनोज नैन व गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
