Madhya Pradesh

छतरपुर : पंच परिवर्तन पर समाज में कार्य करने का आवाहन

छतरपुर : पंच परिवर्तन पर समाज में कार्य करने का आवाहन

छतरपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर रविवार को बड़ामलहरा में स्थानीय रामबाग मंदिर प्रांगण से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकाें ने राष्ट्र भावना से उत्प्रोत होकर कदम से कदम मिलाते हुए नगर में पथ संचलन निकाला गया है यह पथ संचलन रामबाग से होते हुए बस स्टैंड बड़ामलहरा से शिव शक्ति वाटिका तक निकाला गया। शिव शक्ति वाटिका में 190 से अधिक स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत सेवा प्रमुख वीरेंद्र कुमार असाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज के विरुद्ध वर्षों से चलाए जा रहे विमर्श को इंगित करते हुए , हिंदुत्व के विरुद्ध ऐसे सभी वैचारिक विमर्श को सकारात्मक दिशा में लेकर जाना है। ये वर्ष संघ के शताब्दी का वर्ष है। जिसमें संघ ने स्वयंसेवकों से पंच परिवर्तन कुटुंब प्रवोधन, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, और नागरिक कर्तव्य पर पूरी ताकत से समाज में कार्य करने का आवाहन किया। इस दौरान खंड संघचालक नंदकिशोर शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top