कोलकाता, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के कलकत्ता हाई कोर्ट में तबादले की सिफारिश के खिलाफ वकीलों ने विरोध जताया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन और बार लाइब्रेरी क्लब ने न्यायाधीश के स्थानांतरण की सिफारिश पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार को अदालत की कार्यवाही से दूरी बनाए रखी।
बार एसोसिएशन और बार लाइब्रेरी क्लब की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम द्वारा की गई इस सिफारिश पर कड़ा एतराज है। इसके विरोध में दोनों संगठनों ने अदालत की कार्यवाही में हिस्सा न लेने का फैसला किया।
इसके साथ ही, दोनों संगठनों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को संयुक्त रूप से एक अभ्यावेदन भी भेजा है, जिसमें इस तबादले को लेकर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है। वकीलों का मानना है कि इस तरह के तबादले न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर असर डाल सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
