CRIME

कानपुर: सीएसजेएमयू की फर्जी अंकपत्र व डिग्री तैयार करने वाले गिरोह का कैफे संचालक गिरफ्तार

कानपुर: सीएसजेएमयू की फर्जी अंकपत्र व डिग्री तैयार करने वाले गिरोह का कैफे संचालक गिरफ्तार

कानपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के फर्जी अंकपत्र एवं डिग्री बनाने वाले गिरोह का सदस्य एक्सेल नेट कैफे संचालक को कल्याणपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से फर्जी डिग्री और अंकपत्र तैयार करने के उपकरण बरामद किया। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए कैफे संचालक कानपुर नगर के ककवन थाना क्षेत्र के नदीहा बुजुर्ग गांव निवासी सौरभ शर्मा पुत्र रामकरन शर्मा जो वर्तमान में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नवीन खेड़ा में रहता है। इसके खिलाफ कल्याणपुर थाने में धारा 318 (4)336(3),338,340(2) (61)2 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।

सीएसजेएमयू की फर्जी डिग्री व अंकपत्र बनाने वाले गिरोह मामले में गिरफ्तार आशीष राय सौरभ शर्मा के कैफे में काम करता था। सौरभ की मुलाकात शिवकुमार, जगदीश पाल, प्रकाश सक्सेना से मिलाया और सभी मिलकर अंकपत्र व डिग्री बनाकर एवं अनुत्तीण छात्र—छात्राओं को पास कराने का काम करते थे। पूछताछ के दौरान सौरभ शर्मा ने कैसे काम करते थे यह जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top