RAJASTHAN

(अपडेट) बिजयनगर नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म व ब्लैकमेल कांड में कैफे संचालक कर्नाटक से पकड़ा गया

बिजयनगर नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म व ब्लैकमेल कांड में एक ओर कैफे संचालक कर्नाटक से पकड़ा गया
बिजयनगर नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म व ब्लैकमेल कांड में एक ओर कैफे संचालक कर्नाटक से पकड़ा गया
बिजयनगर नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म व ब्लैकमेल कांड में एक ओर कैफे संचालक कर्नाटक से पकड़ा गया

अजमेर, 28 (Udaipur Kiran) । बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेल कांड में कैफे संचालक सांवरलाल को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। मामला उजागर होने पर आरोपी फरार हो गया था। इसी कैफे संचालक की मौजूदगी में नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म किया गया था। मामले में अब तक कुल 13 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें से आठ आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, जिनमें सोहेल, रेहान, श्रवण जाट, करीम, आशिक, लुकमान और अफराज शामिल हैं। तीन नाबालिगों को किशोर सुधार गृह में भेजा गया है। पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी पुलिस की पांच दिन की अभिरक्षा में है। वहीं 13वां आरोपी सांवरलाल, जो घटना के उजागर होने पर फरार हो गया था, कर्नाटक से पकड़ा गया है।

बिजयनगर के उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि फरार आरोपी के कर्नाटक में होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल वहां भेजा गया था। पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग राज्यों में उसकी तलाश कर रही थीं। इनमें से एक टीम ने कर्नाटक में उसे पकड़ लिया। शीघ्र ही उसे ब्यावर लाया जा रहा है। उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी के कैफे में दुष्कर्म की वारदात होना अनुसंधान में सामने आया है।

घटना के विरोध में शुक्रवार को मार्बल सिटी किशनगढ़ शांतिपूर्ण बंद रहा। सकल हिंदू समाज व हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर व्यापारी संगठनों ने बंद को पूर्ण समर्थन दिया। सुबह से ही किशनगढ़ के बाजार बंद रहे। मुख्य चौराहे पर उपखंड अधिकारी निशा सहारन को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और फांसी की सजा की मांग की गई। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद सहित अन्य मांगें रखी गईं।

बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा। सीओ सिटी आईपीएस अभिषेक सहित सर्किल थाना पुलिस के अधिकारी बंद को लेकर निगरानी बनाए रहे। मुख्य चौराहे पर हिंदूवादी संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान संगठन के गोपाल शर्मा, नरेंद्र सिंह राजावत, सूर्यप्रकाश शर्मा, शैतान सिंह धौलपुरिया, प्रेम साहू, विजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, भाजपा नेता महेंद्र पाटनी सहित कई लोग मौजूद रहे।

सकल हिंदू समाज के बैनर तले अजमेर के सभी समाजों और व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर शनिवार, 1 मार्च 2025 को अजमेर संपूर्ण बंद रहेगा।

बंद को व्यापारिक संगठनों के रमेश लालवानी, महेंद्र बंसल, दरगाह बाजार एसोसिएशन के दौलत लोगानी, कुमार लालवानी, कचहरी रोड के किशोर टेकवान, सरदार नरेंद्र पाल सिंह छाबड़ा, नाला बाजार से कृष्ण गोपाल, ब्राह्मण समाज के अनिल भारद्वाज, वैश्य समाज के उमेश गर्ग सहित विभिन्न जाति-समुदायों ने समर्थन दिया है।

बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी निरंजन शर्मा और सुनील दत्त जैन ने सौंपी है। महिला प्रतिनिधियों में मनीषी इंदौरिया, दीपिका, भारतीय श्रीवास्तव, नीतू शर्मा, रतन भाभी, सीमा पाराशर, मंजू लालवानी, अलका जी, सावित्री शर्मा, शशि इंदौरिया, संजय तिवारी, डॉ. नागपाल, कैलाश कच्छावा, संत कुमार, माखुपुरा के राजेंद्र रावत, चंद्रवरदाई से राजेश शर्मा सहित विभिन्न कॉलोनियों व समितियों के अध्यक्षों ने बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया है।

सभी ने एकमत होकर सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि बच्चियों को शीघ्र न्याय मिले। साथ ही, अजमेर से पूरे देश में यह संदेश जाए कि यहां ऐसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। एक मार्च को सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में गांधी भवन चौराहे पर एकत्रित होने का आह्वान किया गया। इस दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें, स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहेंगे। केवल परीक्षा केंद्र वाले स्कूल और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को बंद से मुक्त रखा गया है।

कांग्रेस नेता डॉ. द्रोपदी कोली ने बंद का समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों में पुलिस और कानून का खौफ लगभग समाप्त हो गया है। ऐसे संवेदनशील मामलों में कड़ी कार्रवाई एवं सतर्कता आवश्यक है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। बिजयनगर में समाज कंटकों द्वारा छात्राओं के देह शोषण की घटना ने झकझोर कर रख दिया है। इस प्रकार की विकृत मानसिकता वालों की कोई जाति और धर्म नहीं होता, ये मानवता पर कलंक हैं। ऐसे मामलों में कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की, ताकि अपराधियों में कानून और पुलिस का भय बना रहे और छात्राओं को न्याय मिल सके।

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में सकल हिंदू समाज एवं हिंदू संगठनों ने शनिवार, 1 मार्च 2025 को रामसर बंद का आह्वान किया है। कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बिजयनगर ब्लैकमेल कांड को लेकर मुस्लिम एकता मंच ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर लोक बंधु को ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम प्रतिनिधियों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने मामले को सांप्रदायिक रंग देने वालों पर भी पाबंदी लगाने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top