हिसार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय के 44 कैडेट्स ने तृतीय हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी हिसार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण में भाग लिया। यह प्रशिक्षण चौधरीवास गांव स्थित हिंदू पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। कैप्टन स्नेहलता के नेतृत्व में महाविद्यालय के केडेट्स ने भाग लिया। यह कैंप कमांडेंट कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस कैंप में केडेट्स ने हथियार खोलना जोड़ना, दुर्गम इलाके में सही रास्ते के चुनाव करना, ड्रिल व अनुशासन में रहना सीखा। कैंप के दौरन कैडेट्स ने फायरिंग करनी भी सीखी और कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्लाय हिसार के कैडेट्स ने लाइन एरिया में प्रथम स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल में भी वे प्रथम रहे। रस्सा कस्सी में महाविद्यालय की कैडेट्स ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि फायरिंग में महाविद्यालय की कैडेट बनिशा व सविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग व नृत्य में सिमरन ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस कैंप में विभा ने कैंप सीनियर और लक्ष्मी ने फायरिंग में ट्रॉफी हासिल की। कैंप के दौरान मेजर आकांशा पांडे, जीसीआई निशा, सूबेदार मेजर यशपाल सेना मेडल, सूबेदार निरपाल उपस्थित रहे। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी, उप-प्राचार्य कृष्ण कुमार, प्रोफेसर ज्योति मोंगिया व सभी स्टाफ सदस्यों ने बुधवार को कैडेटस व कैप्टन स्नेहलता को बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर