जोधपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग एवं एनाटॉमी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय आर्थोस्कॉपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अस्थि रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. किशोर राय चंदानी ने बताया कि एनाटॉमी विभाग के डिसेक्शन हाल में राज्य भर के 25 अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं विभाग के अन्य रेजिडेंट डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिया गया। सचिव डॉ. हेमंत जैन ने बताया कि प्रशिक्षण तीन सेशन में आयोजित किया गया। पहले सेशन में दूरबीन से सर्जरी की बेसिक तकनीक सिखाई गई। दूसरे सेशन में एसीएल लिगामेंट रिकंस्ट्रक्शन के बारे में सिखाया गया तथा तीसरे सेशन में मेनिस्कस रिपेयर (घुटने की गद्दी को रिपेयर करना) के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एमके आसेरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने बताया कि डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज में सन 1986 से आर्थोस्कॉपी द्वारा ऑपरेशन शुरू किए गए थे तथा समय के साथ विभाग में आर्थोस्कॉपी द्वारा ऑपरेशन में नए आयाम स्थापित किए हैं। डॉ. अरुण वैश्य ने बताया कि वर्कशॉप में जयपुर से डॉ. कपिल देव गर्ग, डॉ. दीपक मेहता उदयपुर से डॉ. गौरव जैन एवं डॉ. हेमंत जैन ने 4 कैडेवर स्टेशन पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में सीनियर प्रोफेसर डॉ. महेश भाटी, डॉ. राजीव सिवाच, डॉ. राहुल गर्ग, डॉ. रामनिवास, डॉ. रामकिशन डॉ. नरोत्तम सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मुकेश सैनी, डॉ. महेंद्र सिंह तथा एनाटॉमी विभाग से डॉ. लीना रायचंदानी एवं डॉ. तुहीन गुलीयानी इत्यादि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश