CRIME

कछार पुलिस ने किया चार करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

कछार पुलिस द्वारा जब्त ड्रग्स के साथ आरोपित की तस्वीर।

कछार (असम), 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने बुधवार को वॉर ऑन ड्रग्स अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल चार करोड़ एक लाख रुपये मूल्य की नशीली दवाएं जब्त की हैं।

पुलिस को मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर, सिलचर-मिजोरम रोड स्थित सिलडूबी के पास एक ऑटोरिक्शा (एएस11 डीसी 0297) को रोका गया। तलाशी के दौरान 10,000 याबा टैबलेट बरामद की गईं और एक आरोपित शाहिद अहमद लश्कर (24) को गिरफ्तार किया गया।

एक अन्य इनपुट के आधार पर, पुलिस ने ड्रग पैडलर जॉयदीप दास (30) के घर पर छापेमारी की। वह नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के साथ-साथ मोबाइल चोरी की संगठित आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्त बताया जा रहा है। आरोपित चोरी किए गए मोबाइल के बदले हेरोइन की सप्लाई करता है। घर से 520 खाली शीशियां और 39 भरी हुई शीशियां (संभावित दो ग्राम हेरोइन के साथ) बरामद की गईं।

इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में, पुलिस ने सालगंगा नदी के आरसीसी ब्रिज के पास 16 नंबर बस्ती में सलीम उद्दीन को गिरफ्तार किया और उसके पास से 10,000 याबा टैबलेट जब्त की गईं।

कानूनी कार्रवाई के तहत सभी नशीली वस्तुओं को जब्त कर आगे की जांच जारी है। कछार पुलिस की ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top