

गुवाहाटी, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने नशे के खिलाफ जारी अभियान को लेकर आज जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कछार पुलिस ने दो अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की।
पहले अभियान में सिलचर बाईपास से 60 लाख रुपये मूल्य की 88 ग्राम हेरोइन बरामद की गई और दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
दूसरे अभियान में सोनाई से तीन करोड़ रुपये मूल्य की 9000 याबा टेबलेट बरामद की गईं और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों ही मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
