Assam

असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के लिए  प्रधानमंत्री को धन्यवाद् देने का कैबिनेट ने लिया संकल्प

गुवाहाटी: असम कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की तस्वीर।
गुवाहाटी: असम कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की तस्वीर।
गुवाहाटी: असम कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की तस्वीर।

गुवाहाटी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई असम कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कम्युनिटी बैठक के बाद सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा, असम कैबिनेट बैठक में हमने असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद् देने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा, हमने यह भी संकल्प लिया कि मिशन बसुंधरा 3.0 लॉन्च करेंगे।

कैबिनेट ने एपी/जीपी/जेडपी के परिसीमन को भी मंजूरी दी। बैठक ग्रामीण सड़कों और स्कूलों के लिए 1417 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। इनके अलावा भी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top