– नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने किया स्वागत
– मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेकर वाराणसी के लिए हुए रवाना
मीरजापुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव धाम में माता विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने उनका स्वागत चुनरी ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर किया। कैबिनेट मंत्री ने माता के दरबार में सविधि पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।
वह बुधवार रात विंध्याचलत्र देव सिंह रात करीब सवा नौ बजे विंध्यधाम पहुंचे और लगभग आधे घंटे तक दर्शन-पूजन के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए। इससे पहले वे बांदा में एक संगठन पदाधिकारी के पारिवारिक शोक में संवेदना व्यक्त करने गए थे। वापसी में विंध्याचल धाम पड़ने पर उनका वाहन मां के दरबार की ओर मुड़ गया।
पूजन-अर्चन का कार्य पं. चित्रसेन मिश्र ने संपन्न कराया। मंत्री ने मंदिर परिसर में सभी देवी-देवताओं की परिक्रमा कर दर्शन किए और जगमगाते विंध्य कॉरिडोर की सुंदर आभा का अनुभव किया। दर्शन के उपरांत उन्होंने मां विंध्यवासिनी को पुनः स्मरण करते हुए नमन किया और वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए।
इस दौरान धाम में मंत्री के आगमन पर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां दुरुस्त रहीं। स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी उनके दर्शन को एक शुभ अवसर माना।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा