—समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की प्रगति का हाल जाना,अफसरों को दिया दिशा निर्देशवाराणसी,03 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को रविन्द्रपुरी कॉलोनी में खराब सड़कों का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री ने सड़क का अवलोकन करने के बाद चल रहे कार्यों को तीन शिफ्टों में कर इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी,कॉलोनी के नागरिक भी उपस्थित रहे। नागरिकों ने मंत्री से मिलकर खराब सड़कों को लेकर अपनी पीड़ा जताई।
नागरिकों से मिलने के बाद मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि यहां के लोगों की समस्या को सुनकर मौके पर आया हूं। जिनती जल्दी हो सकेगा उतनी जल्दी यहां की परेशानियों को दूर किया जायेगा। एक दिवसीय दौरे पर शहर में आए मंत्री ने सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक अफसरों के साथ की। बैठक में अफसरों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। नगर विकास मंत्री ने शहर में चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से तय समय पर पूरा करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, स्थानीय भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, अजगरा विधायक टी. राम, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि ने भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी