Uttrakhand

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने भगत सिंह कोश्यारी से भेंट कर दी होली की शुभकामनाएं

भगत सिंह काेश्यारी से मुलाकात करते प्रेमचंद।
हाेली के दिन बाइक पर घूम कर लाेगाें काे हाेली की बधाई देते प्रेमचंद।

देहरादून, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल होली के अवसर पर विशेष रूप से सक्रिय नजर आए। ऋषिकेश में उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को बधाई दी और बाजार में बाइक पर घूमते हुए होली के रंग में सराबोर दिखे।

प्रेमचंद अग्रवाल ने आज महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने समसामयिक विषयों पर चर्चा भी की।

होली के उल्लास में उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा किया और वहां गांव-गांव जाकर होली खेली। सड़कों पर चलते लोगों को भी उन्होंने रंग लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। मंत्री अग्रवाल को उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top