ऋषिकेश, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों, बाबा जोराबर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में वीर बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा जोराबर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की मानवता की रक्षा के लिए दी गई कुर्बानी को सम्मानित करते हुए वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपनी शहादत दी, लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने दी। मंत्री अग्रवाल ने साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की बहादुरी का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मुगल शासक वजीर खां ने दोनों छोटे बच्चों से इस्लाम कबूल करने को कहा, तो सात वर्षीय जोरावर और पांच वर्षीय फतेह सिंह ने इसका विरोध करते हुए अपने धर्म की रक्षा के लिए सिर कलम करवा लिया। इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता शाह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह