Haryana

कैबिनेट मंत्री ने फरीदाबाद में किया तीन करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

विकास कार्याे का शिलान्यास करवाते कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हाेगा सूपड़ा साफ: मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को बल्लभगढ़वासियों को इलाके में करीब तीन करोड़ रुपये के कार्यों की सौगात दी।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा के आर्य नगर में दो करोड़ 50 लाख की लागत से सीवरलाइन डाली जाएगी। साथ ही जनता कालोनी में पार्कों का सौंदर्यीकरण, दो ट्यूबेलों की भी सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि चावला कालोनी और भगतसिंह कालोनी में जल्द ही कंक्रीट की सडक़ भी बनेगी। बल्लभगढ़ में सभी विकास कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरे हो जाएंगे। कैबिनेट मंत्री शर्मा ने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं को ओर भी बेहतर करने और बल्लभगढ़ को सुंदर शहर बनाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहा हूं। बल्लभगढ़ में पूर्व की सरकारों में सिर्फ लूट खसोट का काम किया जाता था। विपक्षी सीमेंटेड सडक़ों पर चलते हैं और कहते है कि कोई विकास नहीं हुआ। वर्ष 2014 से पहले बल्लभगढ़ की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में बाप-बेटा तो दूसरी तरफ मां बेटा को सत्ता में देखने की होड़ लगी रहती है। भाजपा राज में कोई भी आमजन पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री तक बन सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश कि जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का मन बनाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते, काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी और बल्लभगढ़ निवासी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top